DCA Me Kitne Subject Hote Hai (2024)

वैसे यह तो हम सभी जानते हैं की आज के समय में प्रौद्योगिकी और आविष्कार बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं ऐसे में कंप्यूटर बैकग्राऊड वाले छात्र की माँग भी लागातार बनी है तभी तो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ऐसे छात्र जिन्हें कम समये मे कोर्स पूर्ण करके नौकरी शुरू करनी हो।

वह सभी छात्र DCA में करियर बनाने की सोचने लगे हैं और यह कोर्स करके आईटी क्षेत्र में जाना चाहते हैं लेकिन डीसीए करने से पहले बहुत से छात्र को DCA Me Kitne Subject Hote Hai इस बारे में जानकारी नहीं होती।

इसलिए इस आर्टिकल में आप सब्जेक्ट की जानकारी और DCA Syllabus तथा डीसीए में क्या सिखाया जाता है इन सभी प्रश्न पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

DCA Me Kitne Subject Hote Hai
DCA Me Kitne Subject Hote Hai

DCA Me Kitne Subject Hote hai

DCA का पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन हैं और यह एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जिसे 12वीं कक्षा पास करने के बाद किया जा सकता है।

डीसीए एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स जिसकी मांग और सुझाव काफी ज्यादा है इसकी अवधि 6 महीने से एक वर्ष की होती हैं जिसमे 6-6 माह के अंतराल में दो सेमेस्टर प्रणाली होती हैं।

अब बात करे विषय की तो डीसीए के प्रथम सेमेस्टर में मुख्य दो विषय एवं एक विषय इलेक्टिव के रूप में, इस प्रकार तीन विषय कंप्यूटर फंडामेंटल्स, पी. सी पैकेजेस तथा इलेक्टिव डाटाबेस यूजिंग फॉक्सप्रो/डाटाबेस यूजिंग एम. एस एक्सेस में विभिन्न टॉपिक को पढ़ाया जाता है।

एवं द्वितीय सेमेस्टर में यह विषय बदल जाते हैं जिसमे पुनः मुख्य दो विषय एवं एक विषय इलेक्टिव के रूप में, इस प्रकार फिर से तीन विषय आईटी ट्रेंड्स, इंटरनेट एंड ई-कॉमर्स तथा इलेक्टिव मल्टीमीडिया विथ कोरल ड्रा/डी. टी. पी विद पेजमेकर एंड फोटोशॉप में विभिन्न टॉपिक को पढ़ाया जाता है।

इस तरह डीसीए के इस पुरे कोर्स में आपको कुल छः विषय पढ़ने होते हैं एवं अन्य संस्थाओं के अनुसार विषय एवं पाठ्यक्रम में कुछ परिवर्तन हो सकता है इसलिए प्रवेश लेने के पश्चात एक बार जांच अवश्य करें।

डीसीए में क्या पढ़ाया व सिखाया जाता है?

सबसे पहले डीसीए में फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर से शुरुआत होती है। अगर आप किसी भी कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हो तो उसमें एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जैसे Microsoft Windows 98, ME, XP, Vista, 8,9,10,11, Unix, Linux आदि।

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार और तो उसके जो कार्यक्षमताओं है की आप कैसे कुछ बेसिक चीजों का उपयोग जैसे स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते, वर्डपैड नोटपैड कैसे चला सकते हो, पेमेंट विकल्प का उपयोग कैसे कर सकते हो? तथा कॉपी, पेस्ट ये सब चीजें फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर की कैटेगरी में आती है।

इसके बाद आपको पी. सी पैकेजेस में MS Word, MS PowerPoint And MS Excel सॉफ्टवेयर को पूरी जानकारी के साथ सिखाया जाता हैं क्योंकि एम. एस ऑफिस की मांग हर जगह हैं अगर हमें डॉक्यूमेंटेशन वाला काम करना है तो उसमें हमें एमएस ऑफिस के किसी एक नायक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी।

MS Office की मदद से आप रिज्यूम फॉर्मेट, डिज़ाइन्स, विज़िटिंग कार्ड, कुछ बुनियादी प्रारूप या फिर फॉर्म बनाना आदि चीजे आप बना सकते हो। MS Word में रेफरेंस कैसे जोड़े और इसकी कुछ विकसित सुविधाओं का परिचय तथा ग्राफिक इंपोर्ट कैसे करें आदि के बारे में बताया जाता हैं।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल इसका इस्तेमाल उद्योग के क्षेत्र काफी किया जाता हैं एक्सेल से कर्मचारी के डेटा को बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं क्योंकि इसमें ऐसे पॉवरफुल सूत्र/कार्य और सीट होती है जिनकी वजह से इन चीजों को अटेम्प्ट करना, डेटा को मैनेज करना बहुत ही आसान हो जाता है।
एमएस एक्सेल में डेटा और रेंज, वर्कशीट के दृश्य, एक्सेल में फॉर्मूला का उपयोग आदि का ज्ञान दिया जाता है।

कुछ संस्थानो में टैली प्राइम भी सिखाया जाता हैं जिसमे फाइनेंशियल अकाउंटिंग और टैक्सेशन का ज्ञान दिया जाता हैं लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट्स में क्या रहता है की ग्राफिक डिज़ाइनिंग से संबंधित सॉफ्टवेयर शामिल कर दिए जाते हैं जैसे कि फ़ोटोशॉप, कोरल ड्रॉ आदि।

कुछ प्राइवेट इन्स्टिट्यूट में आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग वाला भाग जैसे फोटोशॉप वो आपको मिल सकता है या फिर कोरल ड्रॉ हो गया या फिर पेजमेकर इनका ज्ञान मिल सकता है।

इसके बाद आपको इंटरनेट की नॉलेज दी जाती है। इंटरनेट क्या हैं? मेल क्या है? एक ही बार में मल्टिपल लोगों को मेल कैसे भेजा जाता है? इंटरनेट के विभिन्न घटकों आदि इन सब चीजों का ज्ञान दिया गया है।

यह भी पढ़े:- DOAP Computer Course Details in Hindi

DCA Syllabus in Hindi

आपको पता होगा की डीसीए में दो सेमेस्टर प्रणाली होती हैं जो 6-6 महीने के अंतराल में होते है एवं डीसीए का पाठ्यक्रम अन्य संस्थाओं में कुछ भिन्न हो सकता है।

सेमेस्टर 1

  • कंप्यूटर और विंडोज के बुनियादी सिद्धांत
  • विंडोज, सेटिंग और सहायक उपकरण का परिचय
  • टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग
  • कई दस्तावेज़ों को कैसे संभालें
  • दस्तावेज़ खोलना और बंद करना
  • डेटा प्रोसेसिंग में सूचना या डेटा
  • अवधारणाओं का प्रतिनिधित्व विशेष सुविधाएँ
  • मेल मर्ज
  • बुनियादी नेटवर्किंग अवधारणाएँ
  • मल्टीमीडिया

सेमेस्टर 2

  • शीट्स का हेरफेर
  • कंप्यूटर संचार
  • स्प्रेडशीट्स का परिचय
  • इंटरनेट और इसका उपयोग
  • प्रमुख सूत्र और कार्य सेल
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली का हेरफेर
  • कंप्यूटर संचार और इंटरनेट
  • प्रबंधन सूचना प्रणाली
  • दस्तावेज़ प्रबंधन
  • वित्तीय लेखांकन
  • WWW और वेब ब्राउज़र
  • प्रोग्रामिंग के सिद्धांत

Conclusion

आशा करता हूं की आपको इस लेख के माध्यम से यह भलीभाती समझ में आ गया होगा कि DCA Me Kitne Subject Hote hai और DCA Syllabus क्या होता हैं? इस आर्टिकल को उन सभी छात्रों को शेयर जरुर करे, जिन्हें डीसीए के विषय के बारे में जानकारी नहीं है।

Leave a Comment