DOAP Computer Course Details in Hindi – पूरी जानकारी

आज का युग कंप्यूटर और IT का है और जिस तेज़ी से इस दुनिया में विकास हो रहा है उसको देखते हुए अगर ऐसा कहा जाए की आने वाला समय कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी होगा तो यह बात में बहुत ही सच्चाई है।

क्यूंकि आज एक शॉपिंग मॉल से लेकर दवाईयों की दुकान तक, छोटी या बड़ी कंपनी हर जगह कंप्यूटर पर ही काम होता है। मतलब आज के समय में पढ़ाई के साथ कंप्यूटर ज्ञान का होना आवश्यक है जिससे आप एक अच्छी नौकरी हासिल कर पाए।

आज के इस लेख में हम DOAP Computer Course Details in Hindi के बारे में बात करेंगे जिसको करने के बाद आप आसानी से जॉब ले सकते हैं। अगर आप कोई ऐसा कंप्यूटर कोर्स करने की सोच रहे हैं जिसे पूरा कर लेने के बाद ऑफिस वर्क से संबंधित पूरी जानकारी दी जाए तो ऐसे ही एक कोर्स DOAP कंप्यूटर के बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं। 

DOAP Computer Course Details in Hindi
DOAP Computer Course Details in Hindi

DOAP Computer Course Details in Hindi

इस कंप्यूटर कोर्स में आपको बेसिक ज्ञान के साथ ऐडवान्स लेवल का कंप्यूटर ज्ञान भी आपको दिया जाता है और इसकी फीस भी कम होने के साथ अवधि भी कम है। और सबसे अच्छी बात है कि आप यह कोर्स को 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।

DOAP कंप्यूटर कोर्स अंडर सीआर ऐक्ट ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी, डिपार्ट्मेन्ट ऑफ सैकंडरी ऐंड हाइअर एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से पंजीकृत हैं। और अगर आप कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा करियर विकल्प साबित हो सकता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने और जिसमे दो सेमेस्टर होते है।

DOAP Computer Course Full From in Hindi

DOAP कंप्यूटर कोर्स का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन ऑफिस ऑटोमेशन ऐंड पब्लिशिंग होता है। और यह 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स है। कुछ संस्थानों मे इस कोर्स की अवधि एक वर्ष भी होती हैं। इसे 12वीं के बाद किया जा सकता है।

DOAP Computer Course Ki Eligibility 

अब हम बात करें DOAP कंप्यूटर कोर्स की योग्यता की तो इस के लिए आपको 12वीं कक्षा किसी भी विषय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। और 12वीं कक्षा मिनिमम 45% अंको के साथ पास की हो।

DOAP Computer Course में क्या पढ़ाया जाता है?

इस कोर्स में कंप्यूटर के दैनिक में उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में और कंप्यूटर की अवधारणा तथा सॉफ्टवेयर का आम उपयोग आदि बताया जाता है और साथ ही एमएस ऑफिस में एक्सेल, एमएस वर्ड, पावर पॉइंट, बेसिक ऑफ फाइनेंशियल अकाउंटिंग, टैली, डीपीटी यानी कोरल ड्रॉ, फोटोशॉप, और साथ में प्रोजेक्ट वर्क आदि के बारे में भी पढ़ाया व सिखाया जाता है।

DOAP Syllabus in Hindi

जैसे की आपको पहले ही बता दिया गया की इस कोर्स में दो सेमेस्टर प्रणाली होती है जिसमे तीन महीने में एक सेमेस्टर होता है कुछ संस्थान में यह कुछ अलग भी हो सकता है यह रहा DOAP का सिलेबस –

सेमेस्टर-I

  • कंप्यूटर अवधारणा और बुनियादी बातें
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एमएस-ऑफिस (एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावर प्वाइंट, एमएस-एक्सेस)
  • HTML और फ्रंट पेज
  • लैब-I

सेमेस्टर द्वितीय

  • वित्तीय लेखांकन की मूल बातें
  • जीएसटी के साथ टैली के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत लेखांकन
  • डीटीपी (पेज मेकर, कोरल ड्रा, फोटोशॉप)
  • कंप्यूटर नेटवर्क और इंटरनेट
  • लैब द्वितीय
  • परियोजना कार्य

DOAP Computer Course Institute in Hindi

अब अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं इस कोर्स को करवाने वाले बहुत कम इन्स्टिट्यूट हैं। जहाँ पर यह उपलब्ध होगा तो सबसे पहले अपने आस पास के क्षेत्र में संस्थान को खोज लेना है की किस कॉलेज में यह कोर्स उपलब्ध है यह रहे कुछ कॉलेज –

  • कोंगुनाडु कला और विज्ञान अकादमी
  • नेशनल कॉलेज ऑफ पोस्टग्रेजुएट्स
  • शिक्षा के लिए एसपीसी केंद्र
  • मुंबई विश्वविद्यालय
  • भगवंत कॉलेज

DOAP Computer Course Ki Fees

वैसे तो कोर्स की फीस इन्स्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करेंगी। लेकिन फिर भी अगर हम एक एवरेज देखे तो इसकी फीस 6000 से 20,000 या इससे अधिक भी हो सकती है।

DOAP Computer Course के बाद करियर विकल्प

DOAP कंप्यूटर कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आप ऑफिस ऑटोमेशन क्लर्क, टेक्नीशन ऐनालिस्ट, सपोर्ट असिस्टेंट सेक्रेटरी इस तरह की जॉब्स कर सकते हैं। वहीं शुरुआत में सैलेरी लगभग 9000 से 10,000 हो सकती है।

यह भी पढ़े :- BCA Course Details in Hindi – जानें करियर विकल्प, सैलरी, फ़ीस, योग्यता, फायदे

Conclusion

अगर आप ये कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको आसानी से जॉब मिल सकती है। कंप्यूटर से संबंधित जॉब पाने के लिए यह अच्छा कोर्स साबित हो सकता है।

आज के आर्टिकल में हमने इस DOAP Computer Course Details in Hindi के बारे में डिस्कस किया है। उम्मीद करता हू की आपको पूरी जानकारी मिली होंगी।

Leave a Comment