BMRIT Course Details in Hindi – BMRIT कोर्स की संपूर्ण जानकारी (2024)

मेडिकल साइंस की दुनिया में बीमारी या फिर चिकित्सा दशाएं छोटी हो या बड़ी, जितना डॉक्टर के द्वारा उपचार मायने रखता है लगभग उतना ही टेस्ट रिपोर्ट मायने रखती हैं। क्यूंकि उस मेडीकल कंडीशन में डॉक्टर के द्वारा किया गया निष्पादित उपचार लगभग इन टेस्ट रिपोर्ट पर आधारित होता है।

इसलिए मेडीकल साइंस में रेडियोलॉजी का जो क्षेत्र है बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है टेस्ट रिपोर्ट में। अगर आप इस फील्ड्स में अपना करियर अन्वेषण करना चाहते है तो इसके लिए BMRIT Course कर सकते हैं।

इसलिए इस आर्टिकल में हम विस्तार से BMRIT Course Details in Hindi के बारे में चर्चा करेंगें की एडमिशन कैसे लेना है? अच्छे कालेज, करियर विकल्प, फीस आदि।

BMRIT Course Details in Hindi
BMRIT Course Details in Hindi

BMRIT Course Details in Hindi

जैसे ही कोई छात्र बारहवीं कक्षा पास करता है, उसके मन में कैरिअर को लेकर कई तरीके के सवाल आते रहते है की आगे जाकर कौनसा कौनसा करियर चुना जाए की आने वाला भविष्य सुरक्षित हो सके? कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई कलेक्टर तो कोई वकील।

लेकिन रेडियोलॉजी एक ऐसी कोर्स है जिसकी डिमांड समय के साथ साथ तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अधिकतर छात्र इस कोर्स के बारे में नहीं जानते हैं। यह 3 साल और 6 महीने का एक ग्रैजुएशन डिग्री लेवल कोर्स है। इसे रेडियोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है।

BMRIT Course Kya hai

आप ने कभी ना कभी देखा होगा की किसी मरीज को अगर अंदरूनी चोट या बिमारी होती है तब डॉक्टर उन्हें rays, CT-scan या फिर अल्ट्रासाउंड टेस्ट करवाने को कहते हैं। इस तरह के रिपोर्ट एक छवि की तरह के होते हैं, जिसे देखने के बाद डॉक्टर को पता चल जाता है की मरीज को कौन सा रोग हुआ है और इसका क्या उपचार करना होगा।

उसके बाद डॉक्टर उस रिपोर्ट के अनुसार उपचार करना शुरू करते हैं और कुछ ही दिनों के अंदर मरीज को रोग से छुटकारा मिल जाता है। तथा यह टेस्ट जो लोग करते हैं उन्हें रेडियोलॉजिस्ट कहते हैं और रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको बीएमआरआइटी (BMRIT) कोर्स करना पड़ता है।

BMRIT Ka Full From

बीएमआरआइटी (BMRIT) का पूरा नाम बैचलर ऑफ मेडिकल रेडिओ ऐंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी है। जिसकी अवधि 3.6 वर्ष और छह महीने आपको किसी हॉस्पिटल से इंटर्नशिप करनी होती है और इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं।

BMRIT Course Qualification in Hindi

यदि हम BMRIT कोर्स की योग्यता के बारे में बात करें तो इस कोर्स के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं साइंस विषय के द्वारा पीसीएम (PCM) या फिर पीसीबी (PCB) से औसत 60% अंको से उत्तीर्ण करनी होगी।

वहीं SC, ST के छात्रों के लिए 45% अंक तथा जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। BMRIT कोर्स के लिए न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम 35 साल की उम्र तक आप बीएससी रेडियोलॉजी कोर्स कर सकते हैं।

BMRIT Course Me Admission

BMRIT कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के द्वारा लिया जाता है जिसमे मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। बीएमआरआइटी की प्रवेश परीक्षा को इंग्लिश भाषा में लिया जाता है।

इसीलिए तैयारी करते समय आपको इंग्लिश भाषा पर थोड़ा अधिक फोकस रखना चाहिए। वहीं कुछ प्रायवेट कॉलेज में डायरेक्ट दाखिला भी लिया जा सकता है।

BMRIT Course Ke Liye College

इस कोर्स में शिक्षा संस्थान बहुत मायने रखता है क्यूंकि यह एक प्रैक्टिकल उन्मुख कोर्स है जिसमे इस कोर्स के लिए जो भी उपकरण और संसाधन का इस्तेमाल छात्रों के प्रैक्टिकल और प्रशिक्षण हेतु उपयोग किए जाने होते है।

उन्हें मेंटेनेंस करके रखना हर किसी संस्थान के बस की बात नही है इसलिए कॉलेज का चयन ध्यानपूर्वक करें। और कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी अवश्य ले। यह रहे कुछ BMRIT के कॉलेज –

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पटना
  • इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड पैरामेडिकल साइंस दिल्ली
  • विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान
  • क्वांटम विश्वविद्यालय भारत

BMRIT Course Ki Fees

अगर आप BMRIT कोर्स किसी प्रायवेट कॉलेज से करते हैं तो लगभग 80,000 से एक लाख प्रति वर्ष फीस हो सकती है यह फीस कॉलेज के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है।

वहीं अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो बहुत ही कम फीस लगती है।

BMRIT Course के बाद करियर विकल्प

BMRIT कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आप इन क्षेत्रों प्राइवेट क्लिनिक, नर्सिंग होम्स, हेल्थ सेंटर, मेडीकल कालेज इत्यादि पर इन पदों पर –

  • ray टेक्निशियन
  • रेडियोग्राफर
  • अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन
  • MRI टेक्नीशियन
  • CT इमेजेस एनालिस्ट
  • रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर आदि

पदों पर नियुक्त होकर अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा शिक्षा संस्थान में फेकल्टी के रुप में भी काम कर सकते हैं।

BMRIT Ki Salary

BMRIT कोर्स को करने के बाद आपकी सैलेरी स्किल्स और अनुभव पर निर्भर करती है लेकिन फिर भी हम औसत सैलेरी की बात करे तो प्रायवेट जॉब में लगभग 15,000 से 30,000 प्रति महीने हो सकती है।

BMRIT Ke Baad Kya Kare

BMRIT कोर्स करने के बाद अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते तथा अपनी पढ़ाई आगे को जारी रखना चाहते है तो बीएमआरआईटी के बाद MSC रेडियोलॉजी या MBA कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- DMLT Course Ki Fees Kitni Hai (Govt & Private)

Conclusion

आशा करता हूं की आपको इस आर्टिकल BMRIT Course Details in Hindi के माध्यम से पूरी जानकारी मिली होंगी। यदि आपके मन में भी BMRIT कोर्स को लेकर कोई समस्या है तो कमेंट में पूछ सकते है और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment