12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स – लिस्ट, योग्यता, प्रवेश

आजकल हर कोई अच्छा दिखने की कोशिश में जुटा हुआ हैं जिसमे लोग नई डिजाइन के कपड़े को पहनना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र जो फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में अपने करियर को अन्वेषण करते हैं।

और फैशन में रूचि होने के साथ, रचनात्मक और नवीनता से भरे हुए हैं ऐसे छात्र 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं तथा फैशन के इस दौर में बेहतर करियर बना सकते हैं और एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के अलावा, खुद का व्यवसाय भी शुरु कर सकते है।

इसलिए अगर स्कैचिंग से लेकर कपड़ा संग्रह तक की यह प्रक्रिया आपको पसंद आती है और आप फैशन मार्केट की बदलती हुई मांग का ज्ञान भी रखते हैं तो आप भी ऐसे फैशन डिज़ाइनर बन सकते हैं, जिसे नेम और फेम सब मिलता है।

परंतु अगर आपको जानकारी नहीं है की आप फैशन डिज़ाइनिंग कैसे बन सकते है? इसके लिए कोन सा कोर्स करना चाहिए? योग्यता क्या होनी चाहिए? तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स
12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स

(12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स) फैशन डिज़ाइनिंग क्या होती है?

किसी उपयोगकर्ता की विशेष मांग के अनुसार वस्त्र की डिज़ाइन्स को तैयार करना या रचनात्मकता को दिखाते हुए, कलाकृति से एक नमूने के रुप में आकर्षक डिजाइन को तैयार करना।

सरल भाषा बताया जाए तो एक फैशन डिज़ाइनर वह व्यक्ति होता है जो अद्वितीय और रुझान के आधार पर उपयोगकर्ता के लिए डिज़ाइन तैयार करता हैं।

फैशन डिज़ाइनिंग एक कलाकृति जिसमें अपने नये नवोन्मेषी विचार के जरिए कपड़ों को एकदम न्यू फॉर्म में तैयार किया जाता है और इसे मार्केट में मिलने वाले कपड़ों से बिल्कुल अलग रूप दिया जाता है इस काम में फैशन डिज़ाइनर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

जिसे सिर्फ फैशन आइडियास डिजाइन ही नहीं करने होते, बल्कि पैटर्न्स को ड्रॉ करना, फैब्रिक सिलैक्ट करना, फैब्रिक को काटना और सिलना, उत्तम फिट तैयार करना और फैशन शो में भाग लेने जैसे बहुत से जरूरी काम करने होते है।

एक फैशन डिज़ाइनर, कपड़े और सहायक उपकरण के अलावा आभूषण और जूते, जैसी बहुत सारी चीज़े डिजाइन करता है। अक्सर फैशन डिज़ाइनिंग और टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग में भ्रम पैदा हो जाता है

भले ही यह दोनो एक दूसरे से जुड़े होते हैं लेकिन इनमें थोड़ा अंतर होता है। फैशन डिज़ाइनर कपड़े के लिए डिजाइन और पैटर्न निर्माण करता है तथा फुटवियर और एसेसरीज की डिजाइन भी क्रिएट करता है।

उनका काम कपड़े की डिजाइन की कल्पना करना, उसका स्केच बनाना, कपड़े का चयन करना और उसे काट कर सिल करके तैयार करना होता है इसके लिए वह फैब्रिक, गुण परिधान, पैटर्न को बनाना और मानव शरीर के आकार आदि का भी ज्ञान अर्जित करते है।

यह भी पढ़ें:- 12वीं के बाद कलेक्टर कैसे बने

फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या स्किल्स होना चाहिए?

एक फैशन डिजाइनर का छात्र कपड़े डिजाइन करने में माहिर हो सकता है एवं प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ काम कर सकता है इसलिए उसमें अच्छे संचार कौशल का होना आवश्यक है।

एवं वह बाजार की फैशन रुझानों का पूर्वानुमान लगा सकता है इसलिए उसमें रचनात्मक और रुचि होना जरूरी है। साथ ही व्यक्ति की जीवनशैली को समझने के लिए उत्कृष्ट ज्ञान का होना, स्केचिंग, रंग, छाया संवेदनशीलता भी होना चाहिए।

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स सूची

वैसे तो फैशन डिजाइनिंग के लिए बहुत से कोर्स उपलब्ध हैं परन्तु हम केवल स्नातक और डिप्लोमा स्तर पर, जिन्हें आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर पाए इसलिए सर्वश्रेष्ठ कोर्सेज के बारे में ही चर्चा करेंगे।

Fashion Designing Degree Course

  • BSc in Fashion Designing
  • B.Tech Fashion Tecnology
  • BDes in Fashion Designing
  • Bachelor of Fashion Design
  • Bachelor in Textile Design
  • Bachelor of Fashion Technology
  • Bachelor of Fashion Design and Technology
  • BA Honors in Fashion Design and Manufacturing
  • Bachelor in Design and Fashion Management
  • BA Honors in Fashion Design and Creative Direction

Fashion Designing Diploma Course

  • Diploma in Fashion Design
  • Diploma in Fashion Tecnology
  • Diploma in Fashion Photography
  • Diploma in Apparel Design
  • Diploma in Fashion and Textile Design
  • Diploma in Visual Merchandising

Fashion Designing Certifecate Course

  • Certifecate in Creative Fashion Styling
  • Certifecate in Textile For Interiors And Fashion
  • Certifecate in Pattern Making And Garment Construction
  • Certifecate in Fashion Designing
  • Certifecate in Fundamental of Fashion Designing

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता

बैचलर (स्नातक) स्तर पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए योग्यता 12वीं कक्षा, मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए

और कुछ कोर्स के लिए, किसी विशेष बैकग्राउड/स्ट्रीम से 12वीं पूर्ण होना आवश्यक है जैसे बीएससी में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का साइंस विषय से होना जरुरी है।

फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स के लिए उम्मीदवार का 10+2 क्लास किसी भी स्ट्रीम से क्लियर करनी होगी, जिसमें आपकी मिनिमम 50% मार्क्स होने चाहिए।

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिले के लिए कुछ संस्थान मेरिट सूची के आधार पर एवं कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला देते हैं जैसे NIFT, NID, CEED, AIEED, DAT, IIAD और UCEED आदि अन्य प्रवेश परीक्षाएं समय-समय पर आयोजित की जाती हैं।

आप प्रायवेट या सरकारी विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग कोर्स को कर सकते हैं लेकिन वह विश्वविद्यालय किस तरह प्रवेश की प्रक्रिया को करवाता है इसकी जांच अवश्य करें।

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि

फैशन डिजाइन में डिप्लोमा कोर्सेज की ड्यूरेशन एक से 3 साल होती है जबकि बैचलर डिग्री कोर्स की ड्यूरेशन तीन से 4 साल तक होती है। फैशन डिज़ाइनिंग में कंप्यूटर ऐडेड डिप्लोमा की ड्यूरेशन चार महीने से 1 साल तक होती है।

और पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स 2 साल की ड्यूरेशन में कंप्लीट होते हैं। फैशन डिजाइन में पीजी डिप्लोमा 12 महीने से 18 महीने की ड्यूरेशन का होता है और सर्टिफिकेट कोर्स छह महीने से 1 साल की ड्यूरेशन में पूरा होता है।

12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद जॉब

डिग्री पूरी कर लेने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कर लेना चाहिए ताकि आपको उद्योग के बारे में ज्यादा जानने को मिले जिसमे कार्य अनुभव बढ़ेगा तथा स्किल्स का विकास भी होगा।

या फिर आगे मास्टर स्तर के कोर्स कर सकते हैं जिससे अपने ज्ञान को अधिक विकसित किया जा सके। फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर लेने के पश्चात, काफ़ी जॉब्स के विकल्प होते हैं जैसे –

  • फैशन डिजाइनर
  • फैशन कंसल्टेंट
  • फैशन कोऑर्डिनेटर
  • फैशन शो ऑर्गेनाइजर
  • फैशन कॉन्सेप्ट मैनेजर
  • क्वालिटी कंट्रोल
  • स्केचिंग असिस्टेंट
  • टेक्निकल डिजाइनर
  • टेक्सटाइल डिजाइनर
  • फैशन मार्केटर

FAQ’s

क्या फैशन डिजाइनर बनना कठिन है?

आजकल हर एक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ती ही जा रही है फ़ैशन डिजाइनर बनने के लिए, कड़ी मेहनत और लगन से सीखने की आवश्यकता हैं हालाकि फ़ैशन डिजाइनर बनना उतना कठिन भी नहीं हैं लेकिन इसके लिए महनत अधिक करनी पड सकती हैं।

फैशन डिजाइनिंग के लिए कितनी उम्र चाहिए?

फैशन डिजाइनिंग के लिए मिनिमम उम्र 19 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए।

Conclusion

आशा करता हूं की इस 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स के इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिली होंगी जिसमे हमने डिप्लोमा और डिग्री स्तर पर कोर्स की सूची को बताते हुए, अन्य महत्वपूर्ण बातों को बताने का भी प्रयास किया गया है।

अगर यह ऑर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने में रुचि रखते वाले छात्र को शेयर जरुर करे।

Leave a Comment