MBA Kitne Saal Ka Hota Hai – योग्यता, फीस & Course Details in Hindi (2024)

बहुत से छात्र एमबीए को करना पसंद करते हैं जिससे उन्हें करियर के बेहतर अवसर मिल सकें। मल्टी नैश्नल कंपनी में एमबीए कोर्स करने वाले प्रोफेशनल्स की डिमांड काफी ज्यादा है और इसमें नौकरी के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।

यह कोर्स एक बेहतरीन बिज़नेस मैन बनने की स्किल्स का विकास करता है और इसके साथ साथ आपको एक बेहतर बिज़नेस मैन बनने के कई सारे गुण सीखने को मिलते हैं। 

लेकिन कुछ छात्रों को MBA Kitne Saal Ka Hota Hai इसके बारे में जानकारी नहीं होती और वह इस कोर्स की अवधि को जानना चाहते हैं।

इसलिए इस लेख में आप एमबीए कितने साल का होता हैं? एमबीए करने के लिए योग्यता? फायदे और फीस, कॉलेज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

MBA Kitne Saal ka Hota Hai
MBA Kitne Saal ka Hota Hai

MBA Kitne Saal Ka Hota Hai (MBA Course Details in Hindi)

कुछ लोगों की अवधारणा होती है कि एमबीए में स्कोप नहीं है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। इस कोर्स को अच्छी युनिवर्सिटी से करने पर और आपके सीखने तथा स्किल्स के आधार पर अच्छी नौकरी और करियर के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

भारत में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध होते हैं लेकिन इन सब की तुलना में भारत में डिग्री कोर्सेस की सबसे ज्यादा अहमियत होती हैं।

जिसमे एमबीए 2 साल का डिग्री कोर्स होता हैं जो कि चार सेमेस्टर में विभाजित होता है। हर साल दो सेमेस्टर की परीक्षा देने के साथ छात्र को सभी सेमेस्टर उत्तीर्ण करने होते है।

तथा इसे किसी भी स्ट्रीम/बैकग्राऊंड से किया जा सकता है कुछ छात्र जब 11वीं या ग्रेजुएशन होते हैं तो यह सोचने लगते हैं कि यह कोर्स केवल मैनेजमेंट वाले छात्र या फिर कॉमर्स वाले बच्चो के लिए बना है।

लेकिन ऐसा नहीं है आप एमबीए बी कॉम के बाद बीए, बीएससी के बाद, बीटेक के बाद, बीसीए (BCA) के बाद या फिर कोई भी अंडर ग्रैजुएट कोर्स करने के बाद आप एमबीए कर सकते है। 

MBA Kya Hota Hai (एमबीए क्या है?)

एमबीए दो वर्ष की अवधि का कोर्स होता हैं जिसमे आपको व्यापार से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाती है। एमबीए कोर्स के पहले साल में मैनेजमेंट के तमाम सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं। 

इसके बाद दूसरे साल में किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन कराया जाता है। एमबीए में करियर बनाने के लिए आप जिस भी ब्रांच में जाना चाहते हैं। उस ब्रांच से एमबीए कोर्स को करना होता हैं।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आपको HR की फील्ड में जाना है तो आपको एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट करना होगा। इसी तरह यदि आपको अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में जाना है तो एमबीए इन इंटरनेशनल बिज़नेस करना होगा।

ध्यान रखिए एमबीए करने के बाद मल्टी नैश्नल कंपनी में जॉब कर सकते हैं या फिर खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं।

MBA में कौन सा स्पेशलाइजेशन बेस्ट है?

एमबीए में आपकी रूचि और रुझान के आधार पर स्पेशलाइजेशन का चयन करें जिससे बेहतर नोकरी और करियर के अवसर मिल सकें। यह रहे कुछ एमबीए के बेस्ट स्पेशलाइजेशन –

MBA Course Details in Hindi
SPECIALISATIONS IN MBA
  • MBA Finance
  • MBA Marketing
  • MBA Human Resource Management
  • MBA International Business
  • MBA Banking & Financial Services
  • MBA Business Analytics
  • MBA in Operations
  • MBA Rural Management
  • MBA Healthcare Management
  • MBA Agri Business Management
  • MBA in Entrepreneurship & Family Business Management
  • MBA in Information technology

1. MBA in Finance

अगर आप वित्तीय प्रबंधन के अंदर अपना करियर बनानें की सोच रहे है तो आप MBA में फाइनैंस स्पेशलाइजेशन कर सकते हो। इस कोर्स के अंदर आपको फाइनैंशल वर्ड, मार्केटिंग ट्रेंड, इकोनॉमिक ट्रेंड इत्यादि की पूर्ण रुप से जानकारी दी जाती है।

दो वर्ष की अवधि का यह कोर्स पूर्ण कर लेने के बाद आपको प्रोफेशनल मैनेजमेंट की डिग्री मिल जाती है तथा यह कोर्स आप ग्रैजुएशन के बाद कर सकते हो।

इस स्पेशलाइजेशन को करने के लिए लगभग ₹1,50,000 से ₹5,00,000 तक की फीस लग सकती हैं यह सामान्य संस्थान में लगने वाली ओसत फीस को बताया है अगर आप किसी अच्छी यूनीवर्सिटी से करेंगें तो अधिक फीस भी लग सकती हैं।

एमबीए इन फाइनांस का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप बैंकर, अकाउंट ब्रोकर, टैक्स प्लैनर, स्टेट प्लैनर असिस्टेंट मैनेजर, कंसल्टेंट मैनेजर, जनरल मैनेजर, चीफ फाइनैंशल ऑफिसर, बैंक मैनेजर, रिसर्च आदि बहुत से पद पर नोकरी हासिल कर सकते हैं।

HDFC Bank, Axis Bank, ICIC Bank, IBM, Kotak Bank, SBI Bank आदि ओर भी कंपनी जो एमबीए फाइनेंस स्पेशलाइजेशन से करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी प्रदान करती हैं।

और मिलने वाली ओसत सैलेरी 30,000 से 60,000 या इससे ज्यादा भी सैलरी आपको मिल सकती है। निर्भर करता है कि आप कौन सी कंपनी में काम कर रहे हो और आप कौन से पद पर कार्यरत हैं।

MBA in Marketing

एमबीए एन मार्केटिंग काफी प्रचलित स्पेशलाइजेशन हैं जिसमे आप विपणन विशेषज्ञ बन सकते हैं तथा इस स्पेशलाइजेशन में काफ़ी कुछ सिखाया जाता है जो किसी विशेष कंपनी या फिर ब्रैंड की मार्केटिंग और सेल्स के लिए जरूरी होती है।

ब्रैंडिंग किसी भी कंपनी या फिर बिज़नेस का बहुत ही अहम पहलू होता है मार्केटिंग के बिना किसी कंपनी का विकास होना बहुत मुश्किल हैं इसलिए कंपनी की सफलता के लिए मार्केटिंग महत्वपूर्ण होती है।

जिसके वजह से एमबीए मार्केटिंग की एक अलग ही कैटगरी निर्माण की गई है। एमबीए मार्केटिंग के विषय में कई स्किल्स जैसे संचार कौशल, उत्पाद बेचने का कौशल, विज्ञापन और काफी तरह की समस्या समाधान करने की कुशलताएं सिखाई जाती हैं।

एमबीए में मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन दो वर्ष का होता हैं और आप इसे ग्रैजुएशन के बाद ही कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए ओसत फीस ₹1,50,000 से ₹7,00,000 तक लग सकती है।

इसे पूर्ण करने के बाद आप मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केट और रिटेल मार्केट, ब्रैंडिंग मैनेजर, ऐड्वर्टाइज़िंग मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, सोशल मीडिया, मार्केटिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर, मीडिया प्लैनर आदि जैसे कई पद पर जॉब हासिल कर सकते हैं।

और यह नौकरी प्रदान करने वाली कंपनी जैसे DELL, HCL, Microsoft, TATA Motors आदि। तथा मिलने वाली ओसत सैलेरी 35,000 से ₹65,000 हो सकती है।

MBA in Human Resources Management (HR)

कंपनी में एचआर (HR) का रोल सबसे अहम होता है क्योंकि एचआर ही कंपनी का सेंट्रल पिलर कहा जाता है। जिस पर पूरी कंपनी की बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं, जैसे की कंपनी में नए लोगों की भर्ती करवाना।

कंपनी में नोकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का इंटरव्यू लेना, उनको दिशा निर्देश देना और कंपनी का मैनेजमेंट संभालने का काम एचआर का होता है।

MBA International Business

कई सारे देशों के आपस में एक दूसरे के साथ व्यापारिक संबंध बने हुए है इसी के चलते अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र मे मांग बढ़ रही है इसलिए इस क्षेत्र में करियर के काफ़ी अवसर उपलब्ध हैं।

इस स्पेशलाइजेशन में आयात निर्यात, विदेशी देशों की नीति, विदेशी देशों में निवेश आदि के बारे में सिखाया जाता हैं।

इसे पूर्ण कर लेने के बाद आप अंतरराष्ट्रीय विपणन, कॉरपोरेट ऑडिटिंग डायरेक्टर, मार्केटिंग सेल्स मैनेजर, रियल इस्टेट डेवलपमेंट मेनेजर इत्यादि पदो पर नौकरी हासिल कर सकते हैं।

MBA in Operations

एमबीए में Operation स्पेशलाइजेशन वर्तमान समय में काफी रुझान में चल रही हैं Operation मैनजमेंट मैन्यूफैक्चरिंग, सप्लाई चैन एवं लॉजिस्ट्स से संबंधित होता हैं। किसी उत्पाद के बनने से संयुग्मन तक की, बीच में होने वाली प्रक्रिया को आप ऑपरेशन कह सकते हैं।

कंपनी में सप्लाई चैन का काम, उत्पादन और गुणवत्ता से संबंधित काम एवं ईकॉमर्स डिलीवरी, सुरक्षा के मुद्दे इत्यादि काम इन्हें ही देखने होते हैं ऐसे छात्र जो इन कामों में रुचि रखते हैं उनके लिए एमबीए में Operation specialization एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं।

MBA को इस स्पेशलाइजेशन से पूर्ण करने के बाद आप बहुत से नौकरी के पद जैसे इन स्टॉक मैनेजमेंट (जिसमे स्टॉक अनुपलब्ध या अधिक न हो पाए आदि अन्य प्रबंधन कार्य देखने होते हैं।) अमेजन और फ्लिपकार्ड आदि कंपनियों में इस पद को हासिल किया जा सकता हैं जिसमे मिलने वाला, ओसत सैलेरी पैकेज 22 लाख तक हो सकता हैं।

और भी पद जैसे लास्ट माइल डिलीवरी, जिसमे आपको लोगों के द्वारा ऑर्डर किये गए उत्पाद या सामान, कम समय में उन तक कैसे पहुंचेगा, कोन से वेयरहाउस से सामान किस को कहा जाना चाहिए आदि काम देखने होते हैं।

MBA in Information Technology (IT)

MBA में IT स्पेशलाइजेशन उन छात्र के लिए अच्छा विकल्प हैं जो IT क्षेत्र में एक-दो साल का समय दे चुके हैं तथा IT में रुचि होने के साथ, टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना पसंद करते हैं जिससे वह इस क्षेत्र में बेहतर करियर बना सके।

इस फील्ड्स में आपको प्रबंधन स्तर पर काम करना होता हैं यह स्पेशलाइजेशन आपको IT प्रणाली और कर्मचारी से डील करने का कौशल प्रदान करती हैं तथा बहुत से क्षेत्र में जैसे फाइनेंस, टैक्सेशन, कॉरपोरेट आदि में आईटी मैनेजर की नियुक्तियां की जाती है।

एमबीए आईटी से करने के बाद आप विभिन्न ऑनलाइन कंपनियों में आईटी मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, आईटी कंसलटेंट, CIO, बिजनेस एनालिस्ट इत्यादि पदो को हासिल कर सकते हैं और आपके लिए करियर के काफ़ी अवसर उपलब्ध होते हैं।

MBA Full From in Hindi

यह एक 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जिसमे चार सेमेस्टर होते है एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master in Business Administration) होता हैं यथा हिन्दी में पुरा नाम वाणिज्य प्रशासन में स्नातकोत्तर होता हैं।

एमबीए करने के लिए योग्यता

एमबीए करने के लिए योग्यता की बात करे तो आपको ग्रैजुएशन न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण करनी होगी तथा किसी किसी प्राइवेट कॉलेज में इससे कम या ज्यादा अंको पर भी ऐडमिशन मिलता है। इसके पश्चात प्रवेश परीक्षा के द्वारा दाखिले की प्रक्रिया की जाती हैं।

ग्रैजुएशन पूर्ण करने बाद ही आप इस कोर्स में ऐडमिशन ले सकते है। आपने ग्रैजुएशन किसी भी स्ट्रीम/बैकग्राऊंड आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस से की हो, आप ऐडमिशन ले सकते हैं। अगर आपने बीबीए किया है तो आपको एमबीए करने में बहुत सहायता मिलेंगी क्योंकि आप ज्यादातर मैनेजमेंट इसके लिए पहले ही सीख लेते हैं।

और इस कोर्स को रेगुलर, डिस्टेंस, पार्ट टाइम और ऑनलाइन इत्यादि प्रकार से किया जा सकता है लेकिन सबसे उचित तरीका रेगुलर से इस कोर्स को करने से हैं जिसमे आप सही तरीके से सीखते और समझते हैं।

इस कोर्स को पार्ट टाइम करना उन वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए सही है जिनके पास पूर्णकालिक उपस्थिति में इस कोर्स को करने का समय नहीं है। इसमें सप्ताह के अंत में क्लासेज होती है यानी शनिवार और रविवार को आप की क्लास होती है।

ऑनलाइन और डिस्टैन्स आज कल बहुत ज्यादा चल रहा है ऑनलाइन में क्या होता है? इसमें आप परीक्षा भी घर बैठे दे सकते है। आपकी क्लासेज पहले से रिकॉर्डेड होती है जब भी आपको समय मिले क्लासेज देख सकते है।

12वीं के बाद एमबीए कैसे करें

12वीं के बाद एमबीए को दो प्रकार से किया जा सकता है –

1. इन्टीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम:

ऐसे छात्र जो वास्तव में अपनी बारहवीं कक्षा के ठीक बाद रेगुलर डिग्री कोर्स के लिए नहीं जाना चाहते और उनका केवल एक प्रोफेशनल मास्टर डिग्री पास करना ही उद्देश्य है तो ऐसे छात्रों के लिए इन्टीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।

यह 5 वर्ष की अवधि का इन्टीग्रेटेड कोर्स होता हैं जिसमे तीन वर्ष का BBA और दो वर्ष का मैनेजमेंट में MBA करवाया जाता है इसे 12वीं के तुंरत बाद ही किया जा सकता है।

इन्टीग्रेटेड करने से समय की बचत तो होती ही है साथ ही पांचवे साल एमबीए भी पूर्ण हो जाता हैं लेकिन बहुत ही कम संस्थान उपलब्ध हैं जो इस इन्टीग्रेटेड कोर्स को करवाते हैं।

आइआइएम (IIM) इंदौर द्वारा शुरू किया गया इन इन्टीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम अपनी तरह का एक अनूठा प्रोग्राम था। तब से आइआइएम रोहतक, रांची, बोधगया और जम्मू सहित चार और इन्स्टिट्यूट ने इस तरह के कोर्स को शुरू कर दिया है।

योग्यता की बात करे तो 12वीं कक्षा को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण करें इसके पश्चात प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला ले सकते हैं।

2. ग्रेजुएशन के बाद एमबीए –

यह काफी बेहतर विकल्प होता हैं 12वीं कक्षा पूर्ण होने के पश्चात, ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम/बैकग्राऊंड से न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश परीक्षा के द्वारा एमबीए में दाखिला लिया जा सकता हैं।

MBA Admission Process in Hindi

एमबीए में ऐडमिशन लेने के लिए आपको राष्ट्रीय, राज्य या विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा तभी आपको दाखिला मिल पायेगा।

आप एमबीए प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं प्राइवेट कॉलेज में ऐडमिशन आपको कम अंक होने पर भी मिल जाएंगा। विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में से कुछ प्रचलित एमबीए प्रवेश परीक्षा जैसे CAT, MAT, CMAT, MAH-CET, XAT आदि।

MBA Best College

एमबीए के लिए ध्यानपूर्वक कॉलेज का चयन करना बहुत जरूरी है और यह समझना की वह संस्थान किस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया को करवाता है। यह रहे कुछ सर्वश्रेष्ठ कॉलेज –

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
  • आईआईटी (IIT) कानपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर
  • आईआईएम (IIM) रायपुर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, छत्तीसगढ़
  • आईआईटी (IIT) खड़गपुर
  • डिपार्ट्मेन्ट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ आईआईटी (IIT) दिल्ली
  • आइआइएम (IIM) इंदौर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • आईआईटी (IIT) मद्रास

नीचे तालिका में कुछ सर्वश्रेष्ठ प्लेसमैंट देने वाले एमबीए संस्थानों का डेटा को बताया गया हैऔर यह कम या अधिक भी हो सकता हैं।

InstitutesAverage CTC (Approx)
IIM Banglore26 LPA
IIM Ahemdabad26 LPA
IIM Kolkata29 LPA
IIM Indore26 LPA
IIT Kharagpur _
IIT Delhi22 LPA
IIM lucknow26 LPA
XLRI Jamshedpur25 LPA
NITIE Mumbai20 LPA
MDI Gurgaon _
IIT Madras14 LPA
IIM Raipur15 LPA
IIT Roorkee10 LPA
IIT Kanpur12 LPA
Best Placement MBA Colleges

MBA Me Kitne Subject Hote hai

एमबीए 2 साल का होता है जो की चार सेमेस्टर में बंटा हुआ है जिसमे प्रत्येक वर्ष दो सेमेस्टर की परीक्षा होती हैं। तथा इसमें 11 मुख्य विषय होते हैं और यूनीवर्सिटी के अनुसार सिलेबस और सब्जेक्ट में कुछ परिर्वतन भी हो सकता है।

1st year का सिलेबस लगभग सभी स्पेशलाइजेशन में अधिकतर समान ही होता हैं।

MBA SUBJECTS

  • Marketing Management
  • Human Resource management
  • Finance management
  • Principles of management
  • Business laws
  • Business Communication
  • Computer Application
  • Organizational behavior
  • Business Economics
  • Business environment
  • Management Information System
  • Project work

MBA Ki Fees Kitni Hai

भारत में किसी भी अच्छे इंस्टीट्यूट से इस कोर्स करने पर 10 से 30 लाख तक फीस लग सकती है। सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज से कम होती है तथा आइआइएम (IIM) में एमबीए के लिए सालाना फीस 15 से 28,00,000 तक होती है। वहीं सरकारी कॉलेज में एमबीए की सालाना फीस 50,000 से 1,00,000 तक हो सकती है।

तथा भारत में बहुत से इंस्टिट्यूट ऐसे भी हैं जो कम फीस में Mba कोर्स करवाते हैं जिनके प्लेसमेंट भी अच्छे हैं जैसे – FMS Delhi, JBIMS, TISS, Delhi School of Economics आदि जिनमें लगने वाली ओसत फीस लगभग 30,000 से 7 लाख के बीच हो सकती हैं यह कॉलेज पर निर्भर करती हैं।

FAQ

MBA के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?

अगर आप एमबीए को सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी या सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं एडमिशन लेने से पहले ग्रेजुएशन न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ और प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा अगर आप चाहें तो प्रवेश परीक्षा की तैयारी पहले से ही करना सुरू कर सकते हैं।

एमबीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

एमबीए करने के बाद व्यवसायों से संबंधित विभिन्न नौकरियाँ, मैनेजर पद, सहायक मेनेजर, बैंकिंग में, ऑफिसर आदि तथा प्रायवेट और सरकारी दोनो क्षेत्र में आपकी स्पेशलाइजेशन के अनुसार कई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है।

यह भी पढ़ें:- सीए का क्या काम होता है?

Conclusion:- MBA Kitne Saal ka Hota hai

भारत में यह कोर्स काफ़ी प्रचलित है और व्यापार और बैंकिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्र यह कोर्स कर सकते हैं।
आशा करता हू इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल गईं होगी कि MBA Kitne Saal Ka Hota hai और साथ ही फीस, सब्जेक्ट, फुल फार्म, बेस्ट कॉलेज आदि जानकारी भी इस आर्टिकल में मौजूद हैं अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment