GNM Ki Salary Kitni hai (जीएनएम कीसैलरी कितनी है) 2024-25

अगर आप भी GNM कोर्स करने के बारे मे सोच रहे है, तो सबसे पहले आपके मन में एक सवाल आता है की जीएनएम का कोर्स करने के बाद सलैरी कितनी मिलेगी। आपको जानकारी लिए बता दे (Gnm ki salary kitni hai) वैसे तो जीएनएम एक नर्सिंग का कोर्स होता है, जिसे कई इंस्टिट्यटू में कराया जाता है।

यह कोर्स जो मेडिकल फील्ड मे अपना करियर बनाना चाहते हैउनके लिए सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की GNM का फुल कोर्स करने के बाद कितनी सलैरी मिलती है?और कैसे इस सेलरी में वृद्धि कर सकते है इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

GNM ki salary kitni hai (जीएनएम की सलै री कितनी है?)

GNM का पुरा कोर्स करने के बाद अक्सर छात्रों के मन एक सवाल आता है की जीएनएम की सलैरी कितनी है (gnm ki salary kitni hai) वैसे शुरुआत तौर पर ₹20,000 से लेकर ₹40,000 हजार रुपए महिना दिया जाता है। लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल या किसी health care institute मे काम करते है तो आपको ₹15,000 से ₹18,000 हजार रुपए के बीच मिलते है। यह सलैरी हर health care institute में अलग – अलग हो सकती है, यहां तक की लोकल और national level पर भी सलै री भिन्न-भिन्न हो सकती है।

GNM Post NamesAverage Salary
स्टाफ नर्स (Staff Nurse)₹25,000 से ₹30,000 हजार रुपए
वर्ड नर्स (Ward Nurse)10,000 से 15,000 हजार रुपए
मिड्वाइफ (Midwife)18,000 से 22,500 हजार रुपए
चीफ नर्सिंग अधिकारी (Chief Nursing Officer)45,000 से 2,10,000 हजार रुपए
बालरोग नर्स (Pediatric Nurse)25,000 से 38,000 हजार रुपए
नर्स मैनेजर (Nurse Manager)50,000 से 60,000 हजार रुपए
शिक्षक-अध्यापिका (नर्सिंग)35,000 से 40,000 हजार रुपए
होम नर्स (Home Nurse)8,000 से 15,000 हजार रुपए
ऑपरेटिंग रूम नर्स (Operating Room Nurse)28,000 से 42,000 हजार रुपए
आईसीयू नर्स (ICU Nurse)12,000 से 18,000 हजार रुपए

GNM Course Details In Hindi (GNM क्या है?)

आइये जानते है की GNM क्या है? या जीएनएम क्या होता है? (gnm course details in hindi) दरअसल जीएनएम का सही मतलब ‘जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी होता है. और यह कोर्स तीन साल का होता है। इस Syllabus में विद्यार्थियों को medical related विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी जैसे की पेशेंट की देखभाल, मरीज की सेवा करना आदि की शिक्षा प्रदान की जाती है। GNM का फूल फॉर्म (General Nursing Midwifery-जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी) होता है

GNM Ki Fees Kitni hai (GNM की फीस कितनी है?)

अगर आप भी GNM की फीस कितनी है जानना चाहते है तो आपको बता दे GNM की फीस विभिन्न collegesऔर Universities में अलग-अलग हो सकती है क्युकी आपको यह पता तो होगा ही की हर कॉलेज और स्कूल की Facility भी अलग-अलग होती है तो फीस पूरी तरह से कॉलेजों पर निर्भर हो सकती है GNM की फीस सरकारी नर्सिंग कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में भी सुविधा अनुसार कम या अधिक हो सकती है।

हमने आपके लिए नीचे सरकारी कॉलेज और निजी कॉलेज की फीस के बारे में बताया है-

  • Government Nursing College: सरकारी नर्सिंग कॉलेजो में GNM की फीस ₹20,000 से ₹30,000 हजार रुपए तक हो सकती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों से कहीं अधिक कम होती है जहां पर छात्रों को थोड़े कम पैसी में पढ़ने का अवसर मिलता है।
  • Private Nursing College: प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में GNM फीस ₹60,000 से लेकर ₹3,00,000 लाख रुपए के आस-पास होती है जो सरकारी कॉलेजों से बहुत अधिक होती है।

GNM कोर्स फीस इन सरकारी कॉलेज (gnm course fees in government college) GNM कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में निम्न प्रकार से है.

सरकारी कॉलेज का नामफीस
GMCH, Chandigarh₹40,000
Indira Gandhi Institute of Medical Sciences30,000
IPGMER20,000

GNM Course Duration (GNM कोर्स कितने साल का है)

आपको बता दे GNM कोसे 3 साल 6 महिना का होता है जिसमे आपको 6 सेमेस्टर करने होते है, और इसके साथ ही 6 महीने की इंटर्नशिप करनी पड़ती है। तब आपकी इंटर्नशिप के नंबर को आपके रिजल्ट में ऐड जाता है।

GNM Course Subject (GNM मे कितने सब्जेक्ट होते हैं)

यहाँ पर आपको GNM कोर्स के बारे में बताया गया है जो की नीचे टेबल में दिए गए है

शारीरिक रचना और क्रिया विज्ञान (Anatomy and
physiology)
नर्सिंग प्रिन्सपल (Nursing Principles)
मानसिक रोग नर्सिंग (Psychiatric Nursing)बाल रोग और नर्सिंग केयर (Pediatric Nursing)
नर्सिंग के मूल सिद्धांत (Fundamentals of Nursing)नर्सिंग प्रैक्टिस (Nursing Practice)
दाइत्व (Midwifery)भूगोल (Geography)
चिकित्सा शल्यक्रिया नर्सिंग (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)मातृ और नवजात शिशु नर्सिंग (Maternal and Child Health Nursing)
प्रसूति और स्त्रीरोग नर्सिग (Obstetrics and gynecological Nursing)समान्यज्ञान (General Knowledge)
गणित (Mathematics)पोषण विज्ञान (Nutrition)
मनोविज्ञान (Psychology)समुदाय स्वास्थ नर्सिंग (Community Health Nursing)
सामाजिक विज्ञान (Social Science)आपातकात्रीन नर्सिंग केयर (Emergency Nursing Care)

अगर आप भी GNM कोर्स करने के बारे मे सोच रहे है, तो सबसे पहले आपके मन में एक सवाल आता है की जीएनएम का कोर्स करने के बाद सलैरी कितनी मिलेगी। आपको जानकारी लिए बता दे (Gnm ki salary kitni hai) वैसे तो जीएनएम एक नर्सिंग का कोर्स होता है, जिसे कई इंस्टिट्यटू में कराया जाता है।

यह कोर्स जो मेडिकल फील्ड मे अपना करियर बनाना चाहते हैउनके लिए सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की GNM का फुल कोर्स करने के बाद कितनी सलैरी मिलती है?और कैसे इस सेलरी में वृद्धि कर सकते है इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

GNM ki salary kitni hai (जीएनएम की सलै री कितनी है?)

GNM का पुरा कोर्स करने के बाद अक्सर छात्रों के मन एक सवाल आता है की जीएनएम की सलैरी कितनी है (gnm ki salary kitni hai) वैसे शुरुआत तौर पर ₹20,000 से लेकर ₹40,000 हजार रुपए महिना दिया जाता है। लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल या किसी health care institute मे काम करते है तो आपको ₹15,000 से ₹18,000 हजार रुपए के बीच मिलते है। यह सलैरी हर health care institute में अलग – अलग हो सकती है, यहां तक की लोकल और national level पर भी सलै री भिन्न-भिन्न हो सकती है।

GNM Post NamesAverage Salary
स्टाफ नर्स (Staff Nurse)₹25,000 से ₹30,000 हजार रुपए
वर्ड नर्स (Ward Nurse)10,000 से 15,000 हजार रुपए
मिड्वाइफ (Midwife)18,000 से 22,500 हजार रुपए
चीफ नर्सिंग अधिकारी (Chief Nursing Officer)45,000 से 2,10,000 हजार रुपए
बालरोग नर्स (Pediatric Nurse)25,000 से 38,000 हजार रुपए
नर्स मैनेजर (Nurse Manager)50,000 से 60,000 हजार रुपए
शिक्षक-अध्यापिका (नर्सिंग)35,000 से 40,000 हजार रुपए
होम नर्स (Home Nurse)8,000 से 15,000 हजार रुपए
ऑपरेटिंग रूम नर्स (Operating Room Nurse)28,000 से 42,000 हजार रुपए
आईसीयू नर्स (ICU Nurse)12,000 से 18,000 हजार रुपए

GNM Course Details In Hindi (GNM क्या है?)

आइये जानते है की GNM क्या है? या जीएनएम क्या होता है? (gnm course details in hindi) दरअसल जीएनएम का सही मतलब ‘जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी होता है. और यह कोर्स तीन साल का होता है। इस Syllabus में विद्यार्थियों को medical related विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी जैसे की पेशेंट की देखभाल, मरीज की सेवा करना आदि की शिक्षा प्रदान की जाती है। GNM का फूल फॉर्म (General Nursing Midwifery-जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी) होता है

GNM Ki Fees Kitni hai (GNM की फीस कितनी है?)

अगर आप भी GNM की फीस कितनी है जानना चाहते है तो आपको बता दे GNM की फीस विभिन्न collegesऔर Universities में अलग-अलग हो सकती है क्युकी आपको यह पता तो होगा ही की हर कॉलेज और स्कूल की Facility भी अलग-अलग होती है तो फीस पूरी तरह से कॉलेजों पर निर्भर हो सकती है GNM की फीस सरकारी नर्सिंग कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में भी सुविधा अनुसार कम या अधिक हो सकती है।

हमने आपके लिए नीचे सरकारी कॉलेज और निजी कॉलेज की फीस के बारे में बताया है-

  • Government Nursing College: सरकारी नर्सिंग कॉलेजो में GNM की फीस ₹20,000 से ₹30,000 हजार रुपए तक हो सकती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों से कहीं अधिक कम होती है जहां पर छात्रों को थोड़े कम पैसी में पढ़ने का अवसर मिलता है।
  • Private Nursing College: प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में GNM फीस ₹60,000 से लेकर ₹3,00,000 लाख रुपए के आस-पास होती है जो सरकारी कॉलेजों से बहुत अधिक होती है।

GNM कोर्स फीस इन सरकारी कॉलेज (gnm course fees in government college) GNM कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में निम्न प्रकार से है.

सरकारी कॉलेज का नामफीस
GMCH, Chandigarh₹40,000
Indira Gandhi Institute of Medical Sciences30,000
IPGMER20,000

GNM Course Duration (GNM कोर्स कितने साल का है)

आपको बता दे GNM कोसे 3 साल 6 महिना का होता है जिसमे आपको 6 सेमेस्टर करने होते है, और इसके साथ ही 6 महीने की इंटर्नशिप करनी पड़ती है। तब आपकी इंटर्नशिप के नंबर को आपके रिजल्ट में ऐड जाता है।

यह भी पढ़ें:- फैशन डिजाइन कोर्स फीस: जानिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स की फीस

GNM Course Subject (GNM मे कितने सब्जेक्ट होते हैं)

यहाँ पर आपको GNM कोर्स के बारे में बताया गया है जो की नीचे टेबल में दिए गए है

शारीरिक रचना और क्रिया विज्ञान (Anatomy and
physiology)
नर्सिंग प्रिन्सपल (Nursing Principles)
मानसिक रोग नर्सिंग (Psychiatric Nursing)बाल रोग और नर्सिंग केयर (Pediatric Nursing)
नर्सिंग के मूल सिद्धांत (Fundamentals of Nursing)नर्सिंग प्रैक्टिस (Nursing Practice)
दाइत्व (Midwifery)भूगोल (Geography)
चिकित्सा शल्यक्रिया नर्सिंग (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)मातृ और नवजात शिशु नर्सिंग (Maternal and Child Health Nursing)
प्रसूति और स्त्रीरोग नर्सिग (Obstetrics and gynecological Nursing)समान्यज्ञान (General Knowledge)
गणित (Mathematics)पोषण विज्ञान (Nutrition)
मनोविज्ञान (Psychology)समुदाय स्वास्थ नर्सिंग (Community Health Nursing)
सामाजिक विज्ञान (Social Science)आपातकात्रीन नर्सिंग केयर (Emergency Nursing Care)

आइये जानते है की GNM कोर्स की ऐज लिमिट क्या है (gnm course age limit)

  • अधिकतर College और institutions से GNM कोर्स की पेज लिमिट कम से कम 18 साल से 35 वर्ष के बीच होना अनिवार्य।
  • यह पेज लिमिट, राज्यों और नियमों के अनु‌सार अलग अलग हो सकती है।
  • अगर आपकी उम्र 18 साल कम और 35 साल से अधिक होती है तो आप इस कोर्स के लिए elizable नहीं रहेंगे।

GNM Course Eligibility Criteria In Hindi (GNM कोर्स के लिए Qualification इन हिन्दी)

  • Educational qualification: जापको GNM कोर्स करने के लिए 10+2 Intermediate Claire होना चाहिए।
  • Subject: इंटरमीडीएट को आपने साइंस सब्जेक्ट से पास किया हो
  • जिसमे (Physics, Chemistry, Biology) सब्जेक्टहोना अनिवार्य है।
  • Age limit. यह कोर्स करने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

प्रवेश परीक्षा देनाः बहुत से नर्सिंग स्कूल और कॉलेज में जाने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है जिसमें छात्रों की उनकी कौशल के अनुसार सिलेक्ट किया जाता है।

निष्कर्ष-Conclusion:

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की जीएनएम का कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है और इस कोर्स को करने में कितना पैसा खर्च होता है, कोर्स को करने के लिए कौन सा एन्ट्रन्स एग्जाम पास करना होता है। जीएनएम के लिए आपके पास क्या Qualification होना चाहिए आदि की जानकारी को विस्तार से बताया है अगर आपको यह आर्टिकल लेख पसंद आया हो तो हमे कमेन्ट मे अपनी राय जरूर बताए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q1: जीएनएम में सबसे कम सैलरी कितनी मिलती है?

जीएनएम में सबसे कम सैलरी 8,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति माह होती है।

Q2 GNM कोर्स सरकारी कॉलेज मे फीस कितनी होती है?

GNM कोर्स फीस सरकारी कॉलेज में ₹20,000 से ₹30,000 हजार रुपए होती है।

Q3 GNM कोर्स फीस प्राइवेट कॉलेज में कितनी होती है?

GNM कोर्स फीस प्राइवेट कॉलेज में 60,000 हज़ार से 8,00,000 लाख रुपए तक हो सकती है।

Leave a Comment