फैशन डिजाइन कोर्स फीस: जानिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स की फीस

फैशन के क्षेत्र में करियर के काफी अवसर उपलब्ध होते हैं इसलिए इस फील्ड्स में रुचि रखने वाले छात्र फैशन डिजाइन कोर्स को करना चाहते हैं लेकिन उनके मन में यह सवाल की इस कोर्स को करने में कितना खर्चा आएगा?

एवं फीस कितनी लग सकती है? इस कोर्स को बहुत ही कम शुल्क में करना मुश्किल हैं आप अपने बजट के अनुसार डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट में किसी एक माध्यम से फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं तथा फैशन डिजाइन कोर्स फीस के इस लेख में, आप सभी कोर्स की फीस को जानेंगे।

फैशन डिजाइन कोर्स फीस
फैशन डिजाइन कोर्स फीस

फैशन डिजाइन कोर्स फीस

वार्षिक फीस की बात करें तो यह कोर्स और संस्थान/युनिवर्सिटी पर निर्भर करती हैं कम या अधिक भी हो सकती है इसलिए हम औसत फीस को बताने का प्रयास करेंगे। बैचलर्स ऑफ फैशन डिजाइन की ऐन्युअल फीस लगभग 3,12,000 तक हो सकती है।

तीन साल में कंप्लीट होने वाले बीएससी इन फैशन डिजाइन कोर्स की फीस अपेक्षाकृत काफी कम यानी 20,000 से 40,000 तक हो सकती हैं वही मास्टर्स ऑफ फैशन मैनेजमेंट की फीस लगभग 3,00,000 तक हो सकती है।

फैशन डिज़ाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करने की फीस 15,000 से ₹60,000 तक हो सकती है। इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स को लगभग ₹60,000 से ₹80,000 में किया जा सकता है तो ये ऐन्युअल फीस कॉलेज के अनुसार वेरी करेगी।

अगर आप किसी फैशन शो या किसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में भाग लेते हैं तो यह लगभग ₹10,000 से ₹20,000 तक हो जाता है। आयोजन और यात्रा, कार्यशालाओं और परियोजनाओं जैसे कुछ अतिरिक्त खर्चों के आधार पर, जो प्रति वर्ष लगभग ₹12,000 हो सकता है।

कोर्स का नाम वार्षिक फीस
BDes in Fashion Designing1,50,000 – 4,00,000
B.Tech Fashion Technology3,50,000 – 8,50,000
Bachelor in Textile Design75,000 – 90,000
BA Honors in Fashion Design60,000 – 95,000
BA in Fashion Designing5,000 – 20,000
BSc in Fashion Desiging20,000 – 40,000
Diploma in Fashion Design60,000 – 80,000
Certifecate in Fashion Design15,000 – 60,000

यह भी पढ़े:- 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स

FAQ’S

फैशन डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?

टेक्सटाइल डिजाइजर के रूप में वार्षिक सेलरी ₹1,83,000 हो सकती हैं इसके अलावा फैशन स्टाइलिश को ₹1,44,000 वार्षिक सेलरी मिल सकती हैं और फैशन डिजाइनर की ओसत वार्षिक सैलरी ₹3,92,000 तक हो सकती है। यह वेतन आपके कौशल, अनुभव और मार्केट सेंस तथा कम्पनी पर निर्भर करता हैं।

फैशन डिजाइनर बनने के लिए सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?

सबसे पहले आपको संचार और ड्राइंग कौशल तथा फैशन ट्रेंड्स को समझने और रचनात्मकता को विकसित करना चाहिए। अगर आप चाहें तो कपड़े की डिजाइन की कल्पना करने के अलावा स्केच बनाना, कपड़े का चयन करना और गुण परिधान, पैटर्न मेकिंग सीखने का प्रयास कर सकते है। इससे आपको फैशन में करियर बनाने में मदद मिलेगी।

Conclusion

आशा करता हूं की आपको फैशन डिजाइन कोर्स फीस के इस आर्टिकल में शुल्क से संबंधित जानकारी मिल गईं होंगी जिसमे हमने सभी कोर्स की ओसत फीस को बताया है अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment