शिक्षक बनने के क्षेत्र में कुछ विद्यार्थी बीएड और कुछ छात्र बीटीसी यानी D.EL.ED को करना पसंद करते हैं। सभी अपनी पसंद और रूचि के अनुसार ही आगे कोन सा कोर्स करना है इसका चयन करते हैं और दाखिला लेने की प्रक्रिया को सुरू कर देते हैं।
बीटीसी में प्रवेश लेने से पहले बहुत से छात्र के मन मे अक्सर यह प्रश्न कि बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए? और किस कैटिगरी के विधार्थी के लिए, कितने प्रतिशत होने पर नाम आ सकता हैं।
इसलिए इस लेख में आप बीटीसी की एडमिशन प्रक्रिया, परसेंटेज, योग्यता आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए
बहुत से छात्र के मन में यह भ्रम रहता हैं कि बीटीसी की एडमिशन प्रक्रिया सभी राज्यों में एकसामान होती हैं लेकिन ऐसा नहीं होता कुछ राज्य काउंसलिंग के आधार पर, तो कुछ राज्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला करवाते हैं।
तथा बीटीसी के लिए सभी राज्यों में योग्यताएं भी भिन्न भिन्न हो सकती हैं जैसे उत्तरप्रदेश में बीटीसी यानी D.EL.ED प्रवेश के लिए पात्रता मापदंड (योग्यता), किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए।
तथा मध्यप्रदेश में बीटीसी प्रवेश के लिए उम्मीदवार का 10+2 इंटरमीडिएट मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार सभी राज्यों में बीटीसी करने के लिए परसेंटेज का निर्धारण भी किया जाता हैं जिससे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हो जाता हैं।
उत्तरप्रदेश बीटीसी (DELED) | ग्रैजुएशन (%) |
General/OBC/PWD | 50% |
SC/ST | 45% |
मध्यप्रदेश बीटीसी (BTC) | 10+2 इंटरमीडिएट (%) |
SC/ST | 45% |
OBC/GEN | 50% |
राजस्थान बीटीसी (BSTC) | न्यूनतम 12वीं (%) |
समान्य वर्ग | 50% |
OBC/SC/ST/PWD | 45% |
साधारण भाषा में बताया जाए तो 12वीं कक्षा/ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% होने चाहिए, अगर आप बीटीसी करने की सोच रहे हैं और यह कुछ राज्यों में भिन्न भी हो सकते है इसलिए आवेदन करने से पहले एक बार जांच पड़ताल अवश्य करें।
अधिकतर राज्यों में बीटीसी की प्रवेश प्रक्रिया काउंसलिंग के आधार पर ही कराई जाती हैं जिसमे च्वाइस फिलिंग हो जाने के पश्चात मेरिट सूची जारी की जाती हैं।
बहुत से छात्रों का प्रश्न रहता हैं की उन्हें कितने प्रतिशत पर डाइट या प्रायवेट कॉलेज मिल सकता हैं लेकिन यह कट ऑफ लिस्ट कॉलेज की रिक्तियां और आवेदन करने वाले अभ्यार्थी तथा आपके परसेंटेज पर निर्भर करती हैं।
उत्तरप्रदेश बीटीसी की मेरिट सूची में अभ्यार्थी को 10वीं + 12वीं + ग्रेजुएशन के प्रतिशत और अन्य राज्य में 12वीं के प्रतिशत के आधार पर छात्र की रैंक निर्धारित की जाती हैं।
FAQ
बीटीसी करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए?
बीटीसी करने के लिए 12वीं कक्षा मान्यता प्राप्त विद्यालय से और कुछ राज्यों में स्नातक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।
बीटीसी करने के लिए कितने मार्क्स होने चाहिए?
बीटीसी करने के लिए 12वीं कक्षा/ग्रेजुएशन 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण करें जिससे आप आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं और अनुसूचित जाति /जनजाति वाले उम्मीदवार को 5 प्रतिशत की छूट भी दी जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- BSC BeD Course Details in Hindi
Conclusion
आशा करता हूं कि आपको बीटीसी करने के लिए कितना परसेंटेज चाहिए इसके बारे में विस्तार से इस ऑर्टिकल में जानकारी मिली होंगी तथा साथ ही योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया को भी जानने को मिला होगा। अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।