PhD Kitne Saal Ki Hoti Hai | पीएचडी कितने साल की होती है? 2024 – 25

PhD Courses Details: PhD का पूरा नाम डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है। इस कोर्स में आपको किसी एक सब्जेक्ट का पूरा नॉलेज प्रदान किया जाता है. भारत में पीएचडी (PhD) सबसे बड़ी डिग्री होती है, इस डिग्री को करने के बाद आगे कोई पढाई नहीं करनी होती है,

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की पीएचडी कितने साल की होती है? पीएचडी क्या है? पीएचडी की फीस कितनी होती है? पीएचडी कौन कर सकता है? पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है? यह सब जानकारी आपके साथ साझा करने वाले है तो बने रहिये हमारे साथ पोस्ट में लास्ट तक तो चलिए शुरू करते है…

PhD Kitne Saal Ki Hoti Hai (पीएचडी कितने साल का कोर्स है?)

तो दोस्तों आपको बता दे कुछ साल पहले पीएचडी का कोर्स 18 महीने का होता था लेकिन वर्तमान समय में पीएचडी मिनिमम 3 साल की होती है यानी आपको 3 साल में पीएचडी के कोर्स को सबमिट करना पड़ता है। आपको बता दे पीएचडी को पूरा करने के लिए अधिकतम 5 साल का समय दिया जाता है। यानी की पीएचडी करने की मिनिमम टाइम 3 साल है और इसका मैक्सिमम टाइम 5 साल होती है।

Phd के विद्यार्थियों की Facility को ध्यान में रखते हुए ही कोर्स का मैक्सिमम टाइम 5 साल किया गया है। क्योंकि Students जिस किसी सब्जेक्ट में एचडी करते हैं उसे सब्जेक्ट में स्टूडेंट को बहुत ही गहराई से रिसर्च करनी पड़ती है जिसकी वजह से 3 साल का समय स्टूडेंट के लिए कम पड़ जाता है।

यानी सीधे शब्दों में कहे तो एचडी का कोर्स 3 साल का होता है और इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। पीएचडी को अधिकतम समय 5 साल में सब्मिट करने की सुविधा कोर्स द्वारा दी जाती है।

आपको बता दें कुछ University में पीएचडी करने की टाइम लिमिट इससे भिन्न भी हो सकता है क्योंकि यह उस University या Institute के Syllabus पर भी डिपेंड करता है। इसीलिए इंटरनेट पर कुछ जगह पर PhD करने की Minimum time frame 3 वर्ष और Maximum time limit 6 वर्ष बताई जाती है। अब आपको यह पता चल चुका होगा कि पीएचडी कितने साल की होती है? आइये अब पीएचडी से जुड़े अन्य कार्य को भी जानते हैं।

What Is PhD (पीएचडी क्या है?)

पीएचडी (PhD) यह एक ऐसा कोर्स है जिसे पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है. बात करें पीएचडी की तो इसमें किसी एक सब्जेक्ट को लेकर पढ़ना होता है. जिसमें आपको उस सब्जेक्ट से जुड़े उच्चतर की शिक्षा प्राप्त होती है. अगर आप किसी सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो इसके बाद आपको हाई सैलरी वाली जॉब मिल सकती है. पीएचडी (PhD) भारत की सर्वोच्च डिग्री है इसके बाद कोई पढाई नहीं होती है.

पीएचडी शिक्षण के क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली सबसे बड़ी डिग्री है। PhD को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) कहा जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है. लेकिन आम बोलचाल की लैंग्वेज में इसे पीएचडी कहा जाता है। PhD को आप मास्टर डिग्री कंप्लीट करने के बाद ही कर सकते हैं। PhD कोर्स को करने के बाद छात्र प्रोफेसर बनने का अपने अपने को पूरा कर करते हैं।

What is the full form of PhD (पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है?)

आपको बता दें पीएचडी एक शार्ट नाम है। पीएचडी का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) होता है। पीएचडी की डिग्री को हिंदी में विद्या वाचस्पति” की उपाधि कहा जाता है।

PhD Qualification required (पीएचडी करने के लिए जरुरी योग्यता)

जो स्टूडेंट पीएचडी को करना चाहते हैं, आपको बता दे पीएचडी करने के लिए PhD Qualification बारे में आपको अच्छे से जानकारी होना चाहिए।

पीएचडी को कौन स्टूडेंट कर सकता है? अक्सर स्टूडेंट के मन इस सवाल को लेकर काफी सारे Douts आते हैं। जैसे की B.Ed के बाद पीएचडी कर सकते हैं?

B.A करने के बाद क्या पीएचडी कर सकते हैं? और कुछ स्टूडेंट्स का तो यह भी सवाल होता है कि क्या 12वीं कक्षा के बाद पीएचडी कर सकते हैं?

अगर आप भी पीएचडी करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ निम्नलिखित Qualifications होनी अनिवार्य है –

  • यदि आप General Category से आते हैं तो आपके post graduate डिग्री में
  • minimum 55% अंक होने चाहिए।
  • अगर आप SC/ST/OBC category में आते हैं तो आपके post graduate डिसी
  • में minimum 50% अंक होने चाहिए। ये सभी Qualifications men and women दोनों के लिए समान होती हैं।
  • आपका UGC NET एंट्रेंस एग्जाम क्लियर होना चाहिए।

What is PhD Subject (पीएचडी विषय क्या है?)

दोस्तों एचडी का कोर्स किसी एक विषय पर किया जाता है। पीएचडी का सीधा मतलब किसी एक विषय पर गहराई से जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। स्टूडेंट्स ने जिस विषय से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री को कंप्लीट किया है ज्यादातर उन्हीं में से किसी एक विषय पर वह अपनी मास्टर डिग्री कंप्लीट करते हैं।

जिस किसी सब्जेक्ट से आपकी मास्टर डिग्री कंप्लीट हो जाती है उसे सब्जेक्ट से आप पीएचडी कर सकते हैं क्योंकि उसे सब्जेक्ट में आपकी बहुत अच्छी पकड़ होती है।

यह भी पढ़ें:- DMLT Course Ki Fees Kitni Hai (Govt & Private)

आपको बता दें सभी यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के लिए बहुत सारे विषय होते हैं जिनमें से कुछ बचाए निम्न है-

विषय

  1. इतिहास
  2. भूगोल
  3. रसायन
  4. विज्ञान
  5. मनोविज्ञान
  6. अर्थशास्त्र
  7. पॉलिटिक्स
  8. गणित
  9. संस्कृत
  10. उर्दू
  11. होम साइंस
  12. वाणिज्य प्रबंधन
  13. कानून
  14. सामाजिक कार्य

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको PhD Kitne Saal Ka Hota Hai सारी जानकारी दी गई है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो यह जानकारी अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो PhD के बारे में जानना चाहते हैं ताकि आप ताकि आपके साथ ही उन स्टूडेंट की भी मदद हो सके। अगर आपका एचडी को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करें ताकि हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment