फिटर आईटीआई सैलरी (Govt & Private)

मैकेनिकल क्षेत्र में डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी, डिप्लोमा पूर्ण होने के पश्चात मिलने वाला वेतन और नोकरी के बारे में जानने को उत्सुक होते हैं।

हालाकि फ़िटर के छात्र के लिए प्रायवेट और सरकारी क्षेत्र में जॉब और करियर के अच्छे विकल्प होते हैं लेकिन शुरूआत में सैलेरी थोड़ी कम होती हैं।

इसलिए इस आर्टिकल में हम फिटर आईटीआई सैलरी के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं तथा और भी सवाल की आईटीआई फिटर ट्रेड से करने के बाद आपको कंपनी में कितनी सैलरी मिल सकती है?

अनुभव हो जाने के बाद वेतन कितना हो जाता हैं? और सरकारी नोकरी तथा वेतन के बारे में भी इस आर्टिकल में बताया गया है।

फिटर आईटीआई सैलरी (ITI Fitter Salary in Hindi)

जैसा की आप जानतें ही होंगे की आईटीआई फिटर से पूरी कर लेने के बाद आपको मैन्युफैक्चरिंग, मेंटेनेंस, असेंबली, मशीन के पार्ट का निर्माण, पाइप फिटिंग इत्यादि के क्षेत्र में विभिन्न पदों जैसे डाई फिटर, बेंच फिटर, लोकोमोटिव फिटर, टेक्नीशियन आदि पदों पर नौकरी मिल सकती हैं।

जिसमे फिटर के छात्र को मिलने वाली सेलरी उसकी स्किल्स और ज्ञान पर निर्भर करती हैं। कुछ विद्यार्थी थ्योरी अच्छे से पढ़ते और समझते है लेकिन प्रेक्टिकल और सीखने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जिसका असर नौकरी पर भी पड़ता हैं।

इसलिए एक फिटर के छात्र को सही से लेथ मशीन में होने वाली विभिन्न सांक्रियाए को करना, ड्रिल मशीन को चलाने, मापन प्रणाली, बर्नियर और माइक्रोमीटर से रीडिंग को लेना इत्यादि आना चाहिए जिससे एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकें।

आईटीआई फिटर ट्रेड से पूर्ण करने के बाद मिलने वाली ओसत सैलेरी 10,000 से 13,000 के बीच या इससे अधिक भी मिल सकती हैं यह आपकी स्किल्स और कंपनी पर निर्भर करती हैं।

इसी के साथ एक वर्ष का अनुभव हो जाने के पश्चात यह सेलरी 12,000 से 17,000 तक हो सकती हैं। तथा बहुत सी कम्पनी अधिक समय तक कार्य करने वालें वर्कर को अतिरिक्त वेतन और बोनस भी प्रदान करती हैं।

फिटर ट्रेड के विद्यार्थियो के लिए प्रायवेट क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी के काफ़ी अवसर उपलब्ध होते हैं। यह रहे कुछ कंपनियों के नाम और ओसत सैलेरी –

Company NameAverage Salary
Maruti Suzuki15,000 per/m
TATA Motors15 – 25k
Mahindra15 – 20k
Hero Motocorp15 – 17k
Honda12 – 17k
Yamaha13 – 18k
फिटर आईटीआई सैलरी

Note :- तालिका में केवल अनुमान के लिए ओसत सेलरी को बताया गया है इससे अधिक वेतन भी हो सकता है। प्राइवेट सेक्टर में वेतन पद और कम्पनी पर निर्भर करता है।

सरकारी क्षेत्र में फिटर आईटीआई सैलरी

समय के साथ हम मशीनों के आदी होते जा रहे हैं। चाहे घर हो, ऑफिस, फैक्टरी, रेलवे या एयर क्राफ्ट मशीन हमारे चारों तरफ मौजूद हैं। इसी जरूरत को देखते हुए फिटर एक महत्वपूर्ण ट्रेड बन गया है 

क्योंकि एक फिटर का काम मशीन, यंत्र या उससे जुड़े पुर्जों की फैब्रिकेटिंग तथा निर्माण या मरम्मत करना होता है जिसके चलते कई गवर्नमेंट सेक्टर में फिटर की भर्तियां देखने को मिलती है।

1. RRB (भारतीय रेल)

सबसे पहले बात करते है इंडियन रेलवे जहाँ देश के सभी रेलवे विभाग में फिटर ट्रेड के लिए कई भर्ती निकाली जाती है। इसमें कैरेज और वैगन वर्क में आईटीआई फिटर ट्रेड के छात्र की भर्ती की जाती है, जिसमें रेल के डिब्बे यानी रेलवे कैरेज की मरम्मत करना होता है। 

तथा टेक्नीशियन, ग्रुप डी और लोको पायलट के पदों पर भी भर्तियां निकलती है जिसमे परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं।इस गवर्नमेंट पोस्ट के लिए आपका फिटर ट्रेड से आईटीआई पास होना जरूरी है। 

सहायक लोको पायलट का ओसत वेतन 19,000 से 80,000 और टेक्नीशियन का ओसत वेतन 19,900 से 35,000 तथा JE का ओसत वेतन 29,000 से 45,000 हो सकता है।

2. DMRC

डीएमआरसी में भी आईटीआई फिटर के लिए मेनटेनर फिटर की वेकैंसी निकलती है। इसमें आपका मेट्रो रेल में कई चीजों का रखरखाव और मरम्मत से संबंधित काम होता है।  

इसमें अप्लाई करने के लिए आप फिटर ट्रेड से आईटीआई पास होना जरूरी है, जिसके बाद आप डीएमआरसी की परीक्षा को उत्तीर्ण करके इस पोस्ट को जौन कर सकते हैं। 

इस पदों में आईटीआई फ्रेशर की सैलरी 25,000 से 30,000 हो सकती है, जो हर साल एक्सपीरियंस के साथ बढ़ती जाती है।

3. DRDO

इसके बाद आता है डीआरडीओ डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑरगनाइजेशन।

आईटीआई से पासआउट फिटर के लिए टेक्नीशियन की नौकरी के लिए भर्ती निकाली जाती है। इसमें टेक्नीशियन की फैसिलिटीज, इक्विपमेंट और प्रॉपर स्ट्रक्चर के जनरल मेन्टेन्स और रिपेर करने की ज़िम्मेदारी होती है।

और इसमें आपको तीन से चार लाख प्रति वर्ष सैलरी हो सकती है। इसकी परमानेंट पोस्ट के लिए आपका आईटीआई उत्तीर्ण होना और डीआरडीओ की परीक्षा को पास करना भी जरूरी है। 

4. भारतीय कोस्टगार्ड & आर्मी

इसके अलावा इंडियन कोस्टगार्ड भी आईटीआई फिटर की कई भर्तियां निकालता है। इसमें ज्यादातर जॉब मरीन टर्मिनल फिटर या एमटी फिटर की पोस्ट के नाम से निकाली जाती है, जिसमें आपकी सुरूआती सैलरी 20,000 के करीब हो सकती है। 

इसके साथ ही एसएसबी, बीएसएफ और अन्य पैरामिलिट्री फोर्स में भी आईटीआई फिटर के लिए कई जो वेकैंसी ट्रेडस्मैन की पोस्ट के लिए निकाली जाती है। फिटर ट्रेड से आईटीआई पास आउट फ्रेशर्स अब इंडियन आर्मी में अग्निवीर के पद पर भी नियुक्त हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- GNM Ki Salary Kitni hai (जीएनएम कीसैलरी कितनी है) 2024-25

5. PSU 

इन सबके अलावा भारत में पीएसयू यानी पब्लिक सेक्टर में जैसे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एनएमडीसी, एचएएल, भारत पेट्रोलियम और कोल इंडिया जैसी कंपनियों में हर महीने फिटर के लिए जॉब वेकैंसी आती है। 

जिसमे इंटरव्यू और परीक्षा के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की जाती है। तथा आईटीआई फ्रेशर के लिए अप्रेंटिसशिप करने के भी कई अवसर मिलते हैं। 

https://youtu.be/GVSlpMYZie8?si=t0Hek2KpNUL2XkxH

FAQ :- फिटर आईटीआई सैलरी

फिटर में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती है?

फिटर में अधिकतम सेलरी पद, अनुभव और कम्पनी पर निर्भर करती है। सरकारी क्षेत्र की नोकरी में सबसे ज्यादा ओसत सैलरी 35,000 से 80,000 प्रति माह और प्राइवेट क्षेत्र में 30,000 से 1 लाख प्रति माह या इससे अधिक भी हो सकती है।

फिटर का वेतन कितना होता है?

फिटर का वेतन उसकी स्किल्स, अनुभव और कम्पनी पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी हम ओसत वेतन के बारे में बात करे तो एक फीटर उम्मीदवार को मिलने वाला ओसत वेतन 10,000 से 13,000 प्रति माह या इससे ज्यादा भी मिल सकता है।

Conclusion

आशा करता हूं कि आपको इस फिटर आईटीआई सैलरी पोस्ट में बहुत सी महत्त्वपूर्ण जानकारी मिली होंगी जिसमे प्रायवेट और सरकारी दोनो क्षेत्र की नौकरी की सेलरी और पद के बारे में बताने का प्रयास किया गया है। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।

 

Leave a Comment