बहुत से छात्र dmlt कोर्स के माध्यम से अपना भविष्य बनानें की सोचते है और इस कोर्स को करने के बाद वह छात्र मेडिकल लैब टेक्निशियन के तौर पर काम करता है लेकिन dmlt कोर्स को करने से पहले DMLT Course Ki Fees Kitni Hai जानना बेहद ही ज़रूरी है आपके उस बजट से यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोन से प्राईवेट या सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया जाए।
इसलिए इस लेख के माध्यम से में आपको डीएमएलटी कोर्स करने में कितना खर्चा आ सकता है इस बारे में विस्तार से बात बात करने वाला हू।
DMLT Course Ki Fees Kitni Hai
अगर हम इस कोर्स एक साल की फ़ीस के बारे में बता करे तो यह औसतन 40 हजार से 60 हज़ार या अधिक भी हो सकती है लेकिन यह निर्भर करती है की आपने कोन से कॉलेज में एडमिशन लिया है।
अगर आप यह सोच रहे है कि किसी सरकारी कॉलेज में dmlt कोर्स लेंगे तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा के द्वारा एडमिशन लेना होगा जिसमे आपकी फ़ीस भी कम लगती है।
वहीं अगर आप किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते है तो फिर फ़ीस ज्यादा लग सकती है।
एक औसतन अनुमान से पूरे dmlt कोर्स को करने के लिए जितनी फ़ीस आप सरकारी कॉलेज में देंगे, उतनी फ़ीस किसी प्राइवेट कॉलेज में एक साल की हो सकती है।
अब हम दोनों प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों की फ़ीस में विस्तार से अंतर समझ लेते है और प्रवेश प्रक्रिया को भी जान लेते है।
DMLT Course Fees in Government College in Hindi
कम फ़ीस में dmlt कोर्स को करने के लिए सरकारी कॉलेज आपके लिए बेहतर होगा जिसकी औसतन फीस 35 – 40 हज़ार या थोड़ी बहुत कम, बढ़ भी हो सकती है लेकिन इसके लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाकर चयनित होना होगा इस परीक्षा के लिए आपको एक अच्छी तैयारी की जरूरत होगी।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आपको टॉप सरकारी universities जैसे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आदि में दाखिला मिल सकता है।
DMLT Course Fees in Private College in Hindi
प्राइवेट कॉलेजों में थोड़ी फीस तो ज्यादा होती ही है साथ ही यह फीस निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे है। अगर हम पूरे कोर्स करने की औसतन फीस की बात करे तो प्राइवेट कॉलेज में 60,000 से 100000 या इस से अधिक भी हो सकती है।
प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता तो नहीं होती परन्तु आपने 12th साइंस विषय से 55 – 60% में उत्तीर्ण की हो।
यह किसी भी प्रायवेट कॉलेज में अंको के लिए अपेक्षा तो नही है फिर भी आपके इतने परसेंट होने चाहिए।
DMLT Course Karne Ke Fayde
कुछ विद्यार्थियो के मन में यह सवाल रहता है कि dmlt कोर्स करने के क्या फायदे हो सकते है? डीएमएलटी कोर्स को करने के बाद आपके करियर के लिए काफी अवसर होंगे क्यूंकि इसमें छात्रों को आसानी से किसी न किसी अस्पताल और पैथोलॉजी में जॉब मिल जाती है।
इसमें आपको करियर के बहुत से विकल्प मिल जाते है जैसे आप किसी भी पैथोलॉजी, अस्पताल और हेल्थ केयर सेंटर में लैब टेक्निशियन के तौर पर काम कर सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी युनिवर्सिटी, कॉलेज या रिसर्च सेंटर में भी लैब टेक्निशियन का काम कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करता हू की आपको DMLT Course Ki Fees Kitni Hai पता चल ही गया होगा और अधिक जानकारी के लिए जिस भी कॉलेज में प्रवेश लेना है उनसे संपर्क करें।
इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपने सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में dmlt कोर्स की औसतन फीस को जाना।