बहुत से छात्र का शिक्षक के पद पर कार्यरत होने का सपना होता है इसलिए 12 कक्षा के बाद बीएड कोर्स करने की सोचते है लेकिन साथ ही अगर ग्रेजुएशन भी हो जाए तो ओर भी अच्छा है और आज के समय में इंटीग्रेटेड कोर्स करना सही रहेगा या नहीं मन में यह सवाल रहता है।
तो आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से BSC BeD Course Details in Hindi के बारे में जानकारी मिल जाएगी की बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स क्या है, ये कोर्स कौन कर सकते हैं, कितने साल का इस कोर्स का ड्यूरेशन रहता है?
इसकी फीस क्या रहती है, ऐडमिशन कैसे होता है या आप ये कोर्स करते हैं? इसके बाद आप जॉब कैसे ले सकते है? सारी जानकारी हम इस लेख में जानेगे।
BSC BeD Course Details in Hindi
अगर आप बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स करना चाहते हैं।
सबसे पहले हम जान लेते हैं। बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के बारे में तो यह एक डुअल डिग्री कोर्स है। इसमें आपके दो विषय से बीएससी और बीएड कोर्सेस रहते हैं जैसे की आपकी बीएससी (BSC) की जो कोर्सेस है, उस पर भी आपको पढ़ाई करने के साथ में बीएड भी रहेगा।
जो छात्र अध्यापक बनना चाहते हैं, उन सभी छात्रों का सपना है की अपनी क्वालिफिकेशन पूरी करने के बाद में टीचर की जॉब लेना चाहते हैं। उनके लिए यह कोर्स काफी बेहतर है क्योंकि जब आप ग्रैजुएशन कंप्लीट करते हैं तो बीएड अनिवार्य कर दिया गया है।
बीएड आपको करना ही रहता है। तो जैसे ही ग्रैजुएशन के तीन वर्ष पूरे होते हैं और उसके बाद आप बीएड (BeD) करते हैं?
तो ऐसे में 2 साल का बीएड ओर हो जाता है और 5 साल का आपको समय इसमें लग जाता है। लेकिन अगर आप बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड (BSC + BeD) Course करते हैं तो आपका ये जो कोर्स है उसमें आपका समय कम लगता है और 4 साल में ही आपके यह दोनों कोर्स पूरे हो जाते है।
इसलिए अगर आप बीएससी करने के बाद में या आप जो भी योग्यता लेते हैं और उसके बाद आप चाहते हैं की आप एक शिक्षक बने, टीचर की जॉब अगर आप लेना चाहते हैं तो यह BSC + BeD Course कर सकते हैं।
अगर आप टीचर की जॉब नहीं लेना चाहते है, आप किसी अलग फील्ड में जाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। तब आप ये कोर्स ना करें लेकिन अगर आपका टीचर बनने का सपना है तो आप जरूर ये कोर्स कीजिये।
अगर आप बीएड (BeD) ग्रैजुएशन के बाद करते हो, उसमें आपका समय ज्यादा लगता है, लेकिन अगर आप साथ में कर लेते हैं तो 1 साल का आपको फ़ायदा मिलता है।
BSC BeD Course करने के लिए योग्यता
ओके? सो ये जो बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स है, वो फ़ोर इयर्स का कोर्स है और इसके लिए योग्यता 12 उत्तीर्ण रखी गई है। साथ ही इस कोर्स में बीएससी (BSC) भी शामिल है इसलिए 12th साइंस विषय से पास आउट होना जरूरी है।
तथा 12th साइंस विषय में मिनिमम 45 से 50% होने चाहिए किसी किसी कॉलेजेस में 55% भी मांगा जाता हैं। इसलिए अगर आप 12 पास है मिनिमम 45 से ले कर 55% तो आप बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं।
BSC BeD Course Admission Process in Hindi
अब आप जानेगे इस कोर्स में दाखिला लेने की प्रक्रिया के बारे में तो अगर आप बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स (BSC + BeD) करना चाहते हैं तो इसकी ऐडमिशन प्रक्रिया कॉलेज पर निर्भर करती है। यहाँ पर आपको तीन तरह से ऐडमिशन मिल सकता है।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम या डायरेक्ट ऐडमिशन भी मिल सकता है या फिर कॉलेज लेवल पर भी परीक्षा भी, लिया जा सकता है। क्योंकि ज्यादातर कॉलेजेस में यह कोर्स उपलब्ध नहीं है। कुछ कॉलेजेस ऐसे भी है जहाँ पर यह कोर्स उपलब्ध है तो हो सकता है की आपको परीक्षा या टेस्ट देना होगा।
उसी के बेस पर फिर आपकी मेरिट लिस्ट तैयार होती है और आपको ऐडमिशन मिल सकेगा। फिर भी एक बार आप जिस भी कॉलेज से कर रहे हैं। कन्फर्म कर लीजिएगा वहाँ पर एंट्रेंस एग्जाम, डायरेक्ट है या कॉलेज लेवल पर दाखिला लिया जा रहा है।
BSC BeD Course की फीस कितनी है?
BSC+BeD कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है। औसत फीस अगर हम देखें तो लगभग 60,000 से लेकर के 1,00,000 तक का इसमें एक वर्ष का या एक सेमेस्टर का खर्चा इसमें आ सकता है। कुछ कॉलेज में अधिक या कम फीस भी लग सकती हैं।
बीएससी बेड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स (BSc + BED) मुख्य सब्जेक्ट के रूप में maths, physics, chemistry ले सकते हैं अगर आपने 12th PCM से की है। अगर आप बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री 12th बायोलॉजी विषय से हैं तब बीएससी कोर्स में आपके लिए बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री सब्जेक्ट का गहराई से अध्ययन कराया जायेगा। वही सेम सिलेबस रहता है, लेकिन साथ में इसमें इंग्लिश एक्स्ट्रा रहता है।
उसके बाद पेडलॉजी, असेसमेंट फॉर लर्निंग, टीचिंग ऐंड फील्ड वर्क मीन्स जो बीएड के सब्जेक्ट्स रहते हैं वो भी आपके इसमें इन्क्लूड हो जाते हैं।
बीएससी बीएड करने के बाद क्या करे?
बीएससी बीएड करने के बाद ऐड कर सकते हैं या एमएससी (MSC) कर सकते हैं। और अगर आप मैनेजमेंट फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप एमबीए (MBA) कर सकते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है की आपने बीएड कर लिया है तो आप किसी अदर फील्ड का चयन नहीं कर सकते हैं।
बीएड को आपने टीचिंग जॉब के लिए करके रखा है। लेकिन इसके अलावा अगर आप अदर फील्ड में भी जानना चाहते हैं तो वो कोर्सेस भी आप कर सकते हैं। कुछ पीजी डिप्लोमा कोर्सेस रहते हैं। अगर आप उन में रुचि रखते हैं तो आप वह कोर्सेस भी आफ्टर बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद कर सकते हैं।
तो अगर आप टीचिंग जॉब को ये मान के चलते है की कही नहीं तो मुझे टीचिंग जॉब तो मिल ही जाएगी। इन्फैक्ट जो प्राइवेट स्कूल है वहाँ पर भी अब बीएड कंपलसरी कर दिया गया है। केवल बीएड के जो उम्मीदवार, उन्हीं को टीचर की जॉब दी जाती है।
BSc + BEd Course करने के बाद जॉब
अब हम जानेगे बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के बाद आप जॉब कौनसी ले सकते हैं? तो बेसिकली आप भी ऐड कर रहे हैं तो टीचिंग जॉब के लिए ही सोच कर किया है तो आप इसमें टीचर बन सकते हैं। प्राइवेट या गवर्नमेंट ऐडमिनिस्ट्रेटर या प्राइमरी टीचर, टीजीटी टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप आगे MEd कर लेते हैं तो आप बीएड कॉलेज में टीचर भी बन सकते हैं या फिर आप मैनेजमेंट फील्ड में जैसा कि मैंने बताया आप आफ्टर बीएससी, बीएड के बाद में आप अपना सब्जेक्ट चेंज कर सकते हैं। आप मेडिसिन फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप एमबीए कर सकते हैं।
Conclusion :- BSC BeD Course Details in Hindi
आशा करता हू की आपको BSC BeD Course Details in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिली होंगी इस कोर्स में आपका एक वर्ष कम लगता है लेकिन अगर आप दोनों कोर्स को अलग अलग भी पूरा करे तो आपको विषयो में अधिक और बेहतर सीखने को भी मिल सकता है।